Media

Posted : etvbharat.com
लॉकडाउन में युवाओं ने बनाया 'स्मार्ट' स्टीकर, सड़क हादसों में साबित होगा 'जीवनरक्षक'

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. कभी कभी इन हादसों में बड़ी संख्या में लोग अकाल मौत का शिकार हो जाते हैं. अगर दुर्घटना के समय तत्काल मदद मौके पर पहुंचे तो कई जानें बचाई जा सकती हैं. इसी को देखते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 4 युवाओं ने एक ऐसा स्मार्ट व्हीकल स्टीकर तैयार किया है जो हादसे के दौरान वाहन चालक के परिजनों को तुरंत मैसेज पहुंचा देगा. इन युवाओं द्वारा बनाया गया यह स्टिकर न सिर्फ दुर्घटना के समय तत्काल मदद पहुंचाने में सहायक होगा, बल्कि पुलिस को राहत और घायल को भी बेहतर उपचार दिलाने में सक्षम होगा.